देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि सरेआम एक शख्स की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। रविवार देर रात नबी करीम इलाके में सीढ़ी चढ़ने को लेकर युवकों में कहासुनी हुई। इसके बाद एक शख्स ने दो युवकों को चाकू घोंप दिया। मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, सीढ़ी पर चढ़ने को लेकर युवकों के बीच कहासुनी हुई और फिर शाहनवाज़ नामक शख्स ने यासीन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी, जबकि दूसरा युवक फरमान गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम शाहनवाज़ और राजू बताया जा रहा है।
इलाके के लोगों का कहना है कि आए दिन इलाके में ऐसी वारदातें होती रहती हैं, मगर पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठाती है। फिलहाल शाहनवाज को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।