प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस बार 15 अगस्त मुस्लिम महिलाओं के लिए डबल खुशी वाला रहेगा। इस बार इन सभी ने अपने सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विशेष राखी तैयार की है। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिफाफे में दो राखी भेजी गई, एक तीन तलाक मुक्त और दूसरी 370 मुक्त। इस बीच राखी भेजे जाने से मौलाना नाराज हो गए हैं।
इन महिलाओ का कहना हैं। की तीन तलाख जैसी कुप्रथा सिर्फ एक भी ही खतम कर सकता है। जो मोदी जी ने करके दिखा दिया है। इसलिए हम अपने भाई के लिए राखी भेज रही है। इस राखी की खासियत यह इन रखियो पर मोदी और अमित शाह की फोटो लगी है। जो इन्हे हत्ब कर बनती है।
शैखू आलम साबरिया चिश्चितिया मदरसा के मौलाना इस्तिफाक कादरी ने कहा कि राखी भेजने का तरीखा सिर्फ दिखावा है और यह सिर्फ राजनीती कर रहे है। लेकिन वही कई मौलानाओ ने इसे सरहा भी है।