स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत उप विकास उपायुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने बुधवार की सुबह शहर के पटेलनगर,आजादनगर,सुदना, सिंगराकला एवं सिंगरा खुर्द में साफ-सफाई का निरिक्षण किया।इस दौरान वे सबसे पहले सिंगरा खुर्द के हरिजन मोहल्ला पहुँचे जहां स्थानीय लोगों द्वारा डीडीसी से बरसात के समय नाली का पानी सड़क पर बहने की शिकायत की गई।वहीं सिंगराकला में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत अबतक साफ-सफाई न होने से संबंधित शिकायत की गयी।इस दौरान डीडीसी ने नगर निगम के संबंधित अधिकारी से अविलंब साफ सफाई करवाने की बात कही।इस मौके पर वार्ड 1 के पार्षद इंद्रदेव राम व आदि उपस्थित थे।
*सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील*
निरक्षण के क्रम में वे शहर के पुराना महिंद्रा शोरूम रोड पहुँचे जहां वे सड़क में बिल्डिंग मैटेरियल रखे जाने से नाराज़ दिखे।इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि बिल्डिंग मैटेरियल रखे जाने के कारण पूरी सड़क अतिक्रमित हो जाती है।वहीं दूसरी तरफ सड़क पर बालू, गिट्टी रखने से सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।उन्होंने रोड को अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील की।वहीं गायत्री मंदिर रोड पर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सड़क के दोनों तरफ झाड़ियों की सफाई होता देख वे संतुष्ट नजर आये।
*डीडीसी ने स्थानीय लोगो से की अपील, स्वच्छता अभियान के लिए आए आगे*
निरीक्षण के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचे उप विकास आयुक्त ने स्थानीय लोगो से अपील किया कि वे स्वच्छ्ता पखवाड़ा के इस अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आए। इस अभियान की सफलता से उनकी जिंदगी प्रभावित होगी।इसे सिर्फ कुछ दिन का अभियान नहीं बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करे।उन्होंने कहा कि आप जिस कचरे को घर से साफ कर बाहर सड़क पर फेंकते हैं, वही आप के पैरों से लग पुन: आप के घर में पहुंच जाता है।अपने घर की सफाई करने के बाद कचरे को इक्ट्ठा करके डस्टबिन में ही डाले।
*=======================*
*कोरोना वायरस टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर-1950*
*जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-222077*
*डाउनलोड करें : आरोग्य सेतु और झारखंड बाजार एप्प।*
*रात 10:00 बजे से प्रातः 5ः00 बजे तक घर से बाहर निकलने पर पूर्णतया पाबंदी।*