रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के अवैध निर्माण पर पुलिस ने कार्रवाई कर दी है। शुक्रवार को आजम खान के रामपुर में स्थित हमसफर रिजॉर्ट के अवैध कब्जे वाले हिस्से को तोड़ा गया है। आजम खान ने रिजॉर्ट के लिए एक हजार मीटर अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे दो जेसीबी और बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में आजम खान ने इस लग्जरी हमसफर रिसॉर्ट को बनवाया था। करोड़ों की लागत से बने इस रिसॉर्ट का उदघाटन पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने किया था। शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रिजॉर्ट के अवैध हिस्से को गिरा दिया गया हैं।