जी हाँ बीजेपी सांसद रमा देवी पर लोकसभा में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आज़म खान ने सदन में माफी मांग ली है । आज़म ने कहा, “मेरी ऐसी कोई भावना चेयर के प्रति ना थी और ना हो सकती है।” गौरतलब है, आज़म ने जब वह टिप्पणी की थी, तब रमा देवी लोकसभा स्पीकर की चेयर पर थीं।चलिए वो कहावत है न देर आये दुरुस्त आये आखिर मांग ही ली आज़म खान ने माफ़ी।