केरल के तिरुवनंतपुरम में यूनिवर्सिटी कॉलेज में बीते दिनों एक छात्र को चाकू मार दिया गया था. इसके बाद से ही यहां पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं. छात्र संगठन लगातार यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को भी मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन (MSF) के कार्यकर्ताओं ने कैंपस के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज कैंपस में जबरन घुसने की कोशिश की.प्रदर्शन कर रहे छात्रों को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है, इस दौरान कई छात्र घायल भी घायल भी हो गए. बता दें कि 12 जुलाई को तिरुवनंतपुरम स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज परिसर में तृतीय वर्ष के एक छात्र अखिल को चाकू मार दिया था. घायल छात्र सीपीएम के छात्र संगठन एसएफआई का सदस्य है. इस मामले में अभी तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. सोमवार (15 जुलाई) को भी पुलिस ने स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया था. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सडवादी (सीपीआई-एम) की छात्र शाखा SFI के 8 सदस्यों ने कथित तौर पर पिछले सप्ताह कॉलेज परिसर में बी.ए. अंतिम वर्ष के छात्र अखिल पर हमला किया था, इस दौरान दो अन्य भी घायल हो गए थे. सोमवार को राजधानी स्थित एक सीपीआई-एम सदस्य के घर जाने के दौरान यहां पास के ही बस स्टॉप पर रात के दो बजे शिवरंजित और नजीम को गिरफ्तार किया गया. वहीं तीन आरोपियों को रविवार के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. यानी अभी तक इस मामले में कुल पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.केरल की SFI कमेटी ने 13 जुलाई को सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कॉलेज की एसएफआई इकाई को बर्खास्त कर दिया था